News Details
News image

Seminar on "Career Guidance" by Placement cell and Commerce Society


Posted on 28/04/2022

राजकीय महिला महाविद्यालय सोनीपत में दिनांक 21-04-2022 को वाणिज्य विभाग एवम् प्लेसमेंट सैल के द्वारा सामूहिक रूप से छात्राओं के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में Space Institute of Accounts में कार्यरत श्री कपिल देव के द्वारा छात्राओं को रोजगार संबंधित विभिन्न कोर्सो की जानकारी उपलब्ध कराई गई। स्नातक डिग्री प्राप्त करने के उपरांत छात्राएं किस प्रकार विभिन्न कोर्सो में प्रवेश पा सकती हैं, इनकी अवधि व रोजगार के लिए इनकी क्या उपयोगिता है, इन सब प्रश्नों का उत्तर भली भांति दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा० संगीता सपडा ,o उपप्राचार्य डा० दिलबाग सिंह जाखड़ ,o वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा० वंदना नासा ,o प्लेसमेंट सैल की प्रभारी श्रीमती मंजू रानी एवम् अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।