News Details
News image

TREE PLANTATION


Posted on 27/08/2020

पौधों का रखना चाहिए बच्चों की तरह ख्याल: सुभाष सिसोदिया राजकीय महिला महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का किया संकल्प सोनीपत, 21 अगस्त। शहर में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान से पौधारोपण किया गया। महाविद्यालय के प्रांगण में एनएसएस इकाई द्वारा नीम, पीपल, बड़ सहित अनेक पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा के लिए छात्राओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. सुमन दहिया ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण की अति आवश्यकंता है। प्रदूषण के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए देश के सभी नागरिकों को पौधे अवश्य लगाने चाहिए। हमें न केवल पौधे लगाने चाहिए बल्कि उनका ख्याल भी रखना चाहिए। इस अवसर पर प्राध्यापक डाॅ. सुभाष सिसोदिया ने कहा कि पौधों को हमें उसी प्रकार ध्यान रखना चाहिए जिस प्रकार हम अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं। हम अपनी आने वाली पीढ़ी को पेड़ पौधों के रूप में अमूल्य धरोहर दे सकते हैं। हमें यह फैसला करना है कि हम अपनी संतानों को स्वच्छ पर्यावरण देंगे या उन्हें प्रदूषण के अंधकार में छोड़ कर जाएंगे। इस अवसर पर एनएसएस इंचार्ज मंजू रानी ने कहा कि यदि हमारे आस-पास का वातारवरण स्वच्छ होगा तभी हम स्वस्थ रह सकेंगे। महामारी के इस दौर में हम अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र की नैशनल यूथ वोंलेंटियर कुमारी योगिता सैन एवं अंजलि सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक दिलबाग सिंह, डाॅ. नवीन वशिष्ठ, डाॅ.वंदना नासा, डाॅ शर्मिला, रेखा रहेजा, डाॅ. राजेश ढाका, डाॅ. नीलम सैनी, डाॅ. रवि दहिया, गीता कुमारी, पूनम सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।