Events and Activities Details
Event image

HINDI DIWAS


Posted on 27/09/2022

राजकीय महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 'हिंदी दिवस'। राजकीय महिला महाविद्यालय सोनीपत में बुधवार को धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय में 'निबंध लेखन'तथा 'नारा लेखन' प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया |निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी वर्मा (बीए प्रथम वर्ष),द्वितीय स्थान खुशबू (बीए. द्वितीय वर्ष), तृतीय स्थान मधु (बीए तृतीय वर्ष) ने प्राप्त किया । नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू (बीए द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान रौनक (बीए द्वितीय वर्ष),तृतीय स्थान संध्या (बीए द्वितीय )और शिवानी (Geo(H) प्रथम वर्ष) को प्राप्त हुआ |इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलबाग सिंह जाखड़ ने छात्राओं को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिंदी भाषा के महत्त्व के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा को 14 सितंबर 1949 को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ हुआ था इसीलिए हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है |उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा आज विश्व स्तर पर अपनी एक अलग ही पहचान बना रही है । हिंदी भाषा को सीखने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसलिए हमें अपने हिंदी भाषी होने पर गर्व करना चाहिए।इस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा किया गया | निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ रेखा रहेजा, डॉ राजवंती धनखड़ ,डॉ शर्मिला बधवार ने निभाई । इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे |