News Details
News image

yoga day


Posted on 27/08/2020

राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापकों और छात्राओं ने घर पर रहकर किया योग योग द्वारा कोरोना से लड़ने का दिया संदेश सोनीपत, 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा छात्राओं ने अपने घर पर रहकर परिवार के साथ योग किया। हर घर योग के तहत महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों एवं छात्राओं ने अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए योग रूपी यज्ञ में आहुति डाली। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. सुमन दहिया ने बताया कि आज सारा विश्व कोराना जैसे भयंकर विषाणु से लड़ रहा है। इस वायरस से लड़ने के लिए हमारे शरीर की रोग-प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाना होगा। योग द्वारा हम अपने आप को इस काबिल बना सकते हैं कि इस विषाणु का डटकर सामना कर सकें। उन्होंने सभी छात्राओं को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क पहनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब तक बहुत अधिक आवश्यक कार्य न हो तब तक हमें अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक दिलबाग सिंह, डाॅ. वंदना नासा, डाॅ. नवीन वशिष्ठ, डाॅ. सुभाष सिसोदिया, डाॅ. राजेश ढाका, रेखा रहेजा, डाॅ. नीलम सैनी, डाॅ. सुरेंद्र कुमार, अमित कौशिक, कविता, मंजू रानी, डाॅ. रवि दहिया, गीता, प्रियंका, पूनम, सविता, अंकित, रोहताश बाल्याण, संदीप, नरेश, नेहा, पायल, सागर सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्ररित किया।